Even the knowledge of my own fallibility cannot keep me from making mistakes. Only when I fall do I get up again

Sunday, September 4, 2011

ache bache!


अच्‍छे बच्‍चे

कुछ बच्चे बहुत अच्छे होते हैं
वे गेंद और ग़ुब्बारे नहीं मांगते
मिठाई नहीं मांगते ज़िद नहीं करते
और मचलते तो हैं ही नहीं

बड़ों का कहना मानते हैं
वे छोटों का भी कहना मानते हैं
इतने अच्छे होते हैं

इतने अच्छे बच्चों की तलाश में रहते हैं हम
और मिलते ही
उन्हें ले आते हैं घर
अक्सर
तीस रुपये महीने और खाने पर।
--- naresh saxena

1 comment:

Prashant Pillai said...

quite vividly expresses the 2 faces of childhood!